खगड़िया। लोकसभा आम चुनाव 2024 के आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात् प्रथम साप्ताहिक (शुक्रवार) को जनता दरबार में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने आज कुल 25 लोगों की समस्याओं को सुने तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए। आवेदक द्वारा दर्ज शिकायत दाखिल खारिज से संबंधित आवेदक का समस्या निदान हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रखड़ विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी खगड़िया को निर्देशित किया गया है। आवेदक द्वारा दर्ज शिकायत अवैध रूप से जमीन बिक्री एवं रास्ता पर रोक लगाने से संबंधित समस्या निदान हेतु जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी अलौली को निर्देशित किया गया है। आवेदक द्वारा दर्ज शिकायत जान से मारने से संबंधित समस्या निदान हेतु जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी /थाना प्रभारी, चौथम को निर्देशित किया गया है। आवेदक द्वारा दर्ज शिकायत स्कूल अतिक्रमण हटाने से संबंधित समस्या निदान हेतु जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी /थाना प्रभारी अलौली को निर्देशित किया गया है। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए यथाशीघ्र समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal