महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्याधाम। पर्यावरण दिवस के अवसर पर शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा पौधरोपण किया गया । आज के आधुनिकता के दौर में विकास के नाम पर प्राकृतिक संसाधनों का लगातार दोहन हो रहा है जिससे हमारा इकोसिस्टम नष्ट हो रहा है। वृक्षों की लगातार कटाई से स्वच्छ ऑक्सीजन मिलन मुश्किल हो गया है। ऐसे में शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अपने सदस्यों के साथ मिलकर सतत वृक्षारोपण कार्यक्रम कराए जाने का संकल्प लिया गया । जिसमें ट्रस्ट स्वयं वृक्षारोपण करेगा साथ ही समाज के अन्य लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करेगा । इस अवसर पर ट्रस्ट के कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी वह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताया । ट्रस्ट प्रमुख डॉक्टर विजय शंकर मौर्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की वृक्ष के बिना ऑक्सीजन नहीं होगा और ऑक्सीजन के बिना जीवन संभव नहीं होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील चौहान ने किया । अन्य सदस्यों वैभव शंकर मौर्य सत्यम पाल जयप्रकाश पाल अपूर्व आदि का सहयोग मिला।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal