महेन्द्र कुमार उपाध्याय अयोध्या धाम। अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में यात्रियों को दर्शन पूजन व भ्रमण करने के नाम पर ई-रिक्शा चालकों द्वारा मनमाना पैसा वसूला जा रहा है कई ई रिक्शा चालक ऐसे देखे जा रहे हैं जो नशेड़ी हैं नशा करके ई रिक्शा चलाते हैं कई बार तो सवारी भरी ई रिक्शा पलटते देखा जा रहा है ई रिक्शा के छत के ऊपर सामान एवं नीचे आठ दस सवारी बैठाकर मनमाना किराया वसुल रहे हैं । सवाल यह उठता है की यातायात प्रभारी एवं कथा कथित ई रिक्शा अध्यक्ष की साठगाठसे रामनगरी में बाहर से आने वाले यात्री पर्यटक एवं श्रद्धालु हो रहे हैं हाजी के शिकार नशेड़ी वी नाबालिक ई रिक्शा चालकों के हाथों मैं यात्रियों की सुरक्षा। कई ऐसे यात्री भी देखने को मिले यात्री ई रिक्शा पर बैठाकर थोड़ी दूर जाकर कुछ लोग और बैठे परंतु वे रास्ते में ही उतर गए बाद में पता चला की यात्री का मोबाइल व सामान गायब हो गया निकल गया। गौरतलब बात किया है किसी भी ई रिक्शा पर चालक का नाम मोबाइल नंबर एवं स्थानीय प्रशासन का नाम मोबाइल नंबर ना होने से यात्री परेशान हो जाते हैं थाने पर प्रार्थना पत्र ले लिया जाता है परंतु मुकदमा इसलिए नहीं लिखा जाता की रामनगरी के साथ-साथ थाने और चौकिया एवं प्रशासन की बदनामी होगी स्थानीयप्रशासन की खाऊकमाऊ नीत से रामनगरी में यात्री हो रहे हैं ठगी के शिकार l बस्ती के तहसील हरैया निवासी, मिथुन मौर्य , व शीला पांडे कप्तान गंज निवासी, ने बताया कि अयोध्या दर्शन पूजन करने आने का मतलब या तो पैदल घूमे यदि आप ई रिक्शा से यात्रा करते हैं तो जेब ढीली करनी पड़ेगी l
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal