गोण्डा। जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने पूर्व महासचिव राजेश दीक्षित को समाजवादी पार्टी में वापसी कराई, चुनाव के बाद श्री दीक्षित की समाजवादी पार्टी में वापसी होना कहीं न कहीं गोंडा लोकसभा सीट से इंडी प्रत्याशी का हार होना भी कारण हो सकता है। चर्चा यह भी है कि वापसी चुनाव से पहले होती तो गोण्डा लोकसभा के चुनावी परिणाम कुछ और कह रहे होते। सूत्रों से पता चला कि साजिशकर्ताओं ने षड्यंत्र के तहत रचना रच दीक्षित को हटाने का प्रयास किया जिसमें वो सफल हुए। परन्तु आज उनकी पुनः बहाली पर सपा कार्यकर्ताओं में बेहद खुशियों का माहौल हैं।
