धूम धाम से मनायी गयी सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य व चक्रवर्ती सम्राट अशोक मौर्य महान की जयन्ती
महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप दिलासीगंज, अयोध्या। सम्राट अशोक मौर्य सेवा संस्थान मया अयोध्या के सौजन्य से सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य व चक्रवर्ती सम्राट अशोक मौर्य महान की जयन्ती धूम धाम से मनाई गई l जयंती समारोह की शुरुआत तथागत बुद्ध के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करने और चन्द्रगुप्त मौर्य व चक्रवर्ती सम्राट अशोक मौर्य शिवा जी, सावित्री बाई फुले, ज्योतिबा फुले, बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर सहित कई महापुरुषो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बुद्ध बंदना, पंचशील, त्रिरत्न के साथ शुरुआत की गयी l तत्पश्चात मुख्य मुख्य अतिथि बलराम मौर्य , विशिष्ट अतिथि श्री राम मौर्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l
अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथी श्रीराम मौर्य ने कहा कि बहुत से महापुरुषों ने जो समाज को जगाने का कार्य किया l उनके बताये रास्ते पर चलकर देश को आगे ले जा सकते है l बौद्ध धर्म ही इंसानियत और मानवता का पाठ पढ़ाता है l दुनिया में बुद्ध के अलावा कोई पहचान किसी की नही है l जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष अयोध्या विकास मौर्य ने कहा कि जयंती मनाने का उद्देश्य तभी सफल होगा जब हम अपने महा पुरुषों के विचारों को अपने अंदर आत्मसात करने की जरूरत है l सामाजिक और राजनैतिक रूप से जागरूक होना होगा l हरिहर प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि सोते हुए को जगाया जा सकता है लेकिन जो सोने का बहाना करे उसको नही l सम्राट अशोक को ही केवल महान कहा गया l बाकी महान तो चाटुकारिता में इतिहासकारों ने बना दिया है l जानो तो मानो यही बौद्ध धर्म का संदेश है l कार्यक्रम के मुख्य अतिथी बलराम मौर्य ने कहा कि अपना दीपक स्वयं बनो, सैकड़ो वर्षो से जो समाज शासक था वह सत्ता में पीछे है l समाज को शिक्षित करने की जरूरत है l समाज का कोई बच्चा पैसे के अभाव में पढ़ने से वंचित नही रहेगा l मै सभी के सहयोग से उसका पूरा खर्च उठाऊगा l बृजेश गौतम ने कहा कि इतिहास को डाइवर्ट किया गया l बुद्ध विरासत को जानना पड़ेगा l इस अवसर पर सुभाष मौर्य, डॉ के के मौर्य, कृष्ण चंद्र मौर्य, राम अवतार मौर्य, रामजी मौर्य प्रधान , अरुण मौर्य, विनोद मौर्य, राजित राम मौर्य, महेंद्र कुमार वर्मा, चंद्रिका वर्मा, हरिहर प्रसाद मौर्य, अखिलेश मौर्य, राजेंद्र पाल, रामपाल मौर्य , डॉ रामजीत मौर्य, अखिलेश मौर्य, राकेश मौर्य, ओम प्रकाश गौतम, वृजेश मौर्य, रामदेव मौर्य, हनुमान प्रसाद मौर्य, चंद्रभान मौर्य, सत्यभान मौर्य, शिव प्रसाद मौर्य, राकेश मौर्य, डॉ राम भुवाल भास्कर, बच्चाराम मौर्य, राम चंदर मौर्य, अजय कुमार मौर्य, सागर सुधाकर, सीताराम, रामरतन, दशरथदीन गुरु जी, श्री भगवान मौर्य, नंद राम मौर्य, राजेश मौर्य, अखिलेश मौर्य, दिनेश कुमार मौर्य, विनय कुमार मौर्य, अवधेश यादव, कृपाशंकर मौर्य, अंकुर मौर्य पत्रकार, पृथ्वीराज मौर्य, जितेंद्र कुमार मौर्य, अंश मौर्य, अनिल कुमार मौर्य, त्रिभुवन जी, श्रीराम मौर्य, राम सागर मौर्य, बक्शीशअहमद , महावीर मौर्य , मयाराम मौर्य , डॉ अमरजीत मौर्य, राजमणि मौर्य, बीरु निषाद, बेचूराम, राम बचन बौद्ध, राम दुलार, सुभाष वर्मा , विमलेंद्र कुमार मौर्य, रामशकल दुर्गा प्रसाद मौर्य,मंशा राम यादव, जिया राम मौर्य , विकास मौर्य , रेडियो सिंगर अरविंद मौर्य ने अपने गीत के माध्यम से पूरे जयन्ती समारोह मे समा बांध दिया l कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रसेन मौर्य ने किया और संचालन अनिल कुमार मौर्य ने किया और अंत में अध्यक्ष इंद्रसेन मौर्य आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।