बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ’’जल जीवन मिशन’’ (हर घर नल से जल योजना) की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ’हर घर जल योजना’ के माध्यम से आमजन को पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष आवंटित सभी परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ कराकर लक्ष्य को पूरा किया जाए, जिससे जन-जन को शुद्ध पेयजल मुहैया हो सके।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन फेज-2 के अन्तर्गत मेसर्स लारसेन एण्ड टूब्रो को आवंटित 124 परियोजनाओं के सापेक्ष 124 परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पाइप लाइन एवं एफ.एच.टी.सी. का कार्य माह जून, 2024 के अन्त तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए तथा उच्च जलाशय के इरेक्शन की टीम बढ़ाते हुए समस्त कम्पोनेन्ट पर एक साथ में कार्य कराकर अपेक्षित प्रगति प्राप्त किया तथा जून, 2024 तक कम से कम 75 परियोजनाओं के उच्च जलाशय के माध्यम से जलापूर्ति की जाए तथा शत-प्रतिशत परियोजनाओं के ’’हर घर जल’’ कराकर सम्बन्धित ग्राम पंचायतों को हस्तगत की कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त फेज-5 के अन्तर्गत मेसर्स जी0ए0 इन्फ्रा विश्वनाथ प्रोजेक्ट लिमिटेड को आवंटित 165 परियोजनाओं में 162 परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि मैनपावर बढ़ाते हुए समस्त कम्पोनेन्ट पर एक साथ में कार्य कराकर अपेक्षित प्रगति प्राप्त की जाए तथा माह दिसम्बर, 2024 तक नलकूप, पाइप लाइन, एफ.एच.टी.सी. एवं सोलर कार्य पूर्ण कर लिया जाए एवं उच्च जलाशय के कार्यो में तेजी लायी जाए।
बैठक का संचालन अधिशासी अभियन्ता जल निगम एस0एम0 असजद ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, सहायक अभियंता जल निगम, कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
