महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। अयोध्याधाम जंकशन पर दक्षिण दिशा में रेलवे के विस्तारीकरण को लेकर जमीन अधिग्रहण के संदर्भ में एक बैठक श्री वेदांत विद्यापीठ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नोनहटिया में आयोजित की गई। अयोध्याधाम समिति के तत्वावधान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र प्रकाश तिवारी तथा संचालन श्रीनिवास शास्त्री ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से रेलवे द्वारा विस्थापन किए जाने को लेकर जमीन अधिग्रहण के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से सत्याग्रह करने की योजना बनी। बैठक को संबोधित करते हुए श्रीनिवास शास्त्री ने कहा कि रेलवे की मूल आवश्यकता (रेल की पटरी बिछाने को छोड़कर) बाकी साज सज्जा के कार्य हेतु अधिग्रहण को पश्चिम दिशा में 100 मी बढ़ाया जाए जिससे अधिकांश आबादी को बचाया जा सकता है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा मांग की अवहेलना करने पर न्यायालय के दरवाजे को खटखटाना उचित रहेगा। इस बैठक में हरिनाथ यादव, एडवोकेट दीपक यादव, सीताकुंड पार्षद विनय जायसवाल, ओमप्रकाश वर्मा, रवि प्रकाश पांडे, कृष्णा तिवारी, शशांक पाल, मनोज सोनकर, डिंपल सोनकर, दीपक गुप्ता, सूरज मिश्रा, बालमुकुंद मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
