जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध विश्व हिंदू बजरंग दल के नेतृत्व में आतंकवादी का पुतला फूंका

बदलता स्वरूप। जैसा कि आप सभी को विदित होगा कि 9 जून को जम्मू कश्मीर के हिंदू धार्मिक स्थल शिव खोड़ी का दर्शन करके बस से वापस लौट रहे हिंदू भक्तों पर जेहादी आतंकवादियों ने अंधा धुंध गोली चलाई जिसमें 10 हिंदू बहनों भाईयों की हत्या कर दी और लगभाग 40 लोग घायल अवस्था में है जिससे पूरा हिंदू समाज आहत और दुखी है। अतः आज गोंडा विभाग द्वारा विश्व हिंदू बजरंग दल विश्व हिंदू बजरंग दल के विभाग संयोजक शारदा कांत पांडेय व जिला संयोजक आकाश सागर के नेतृत्व में अंबेडकर चौराहे पर पाकिस्तान परस्त जेहादी आतंकवादी का पुतला फूंका गया, उसके बाद गोंडा जिलाधिकारी के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर बजरंगी भाईयो ने सरकार से मांग की है की जिस जेहादी आतंकवादी ने इस कृत्य को अंजाम दिया है उसको मौत के घाट उतार कर पाकिस्तान को कड़ा से कड़ा संदेश देकर उनको उसी भाषा में समझाना चाहिए नहीं तो उसके विरोध में हम सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर और भी उग्र प्रदर्शन करेंगे। मौके पर प्रांत संयोजक महेश तिवारी, जिला सह संयोजक गगन मिश्रा, सरबजीत सिंह, ब्रिजेश कुमार, सुनील दूबे, शिवराम तिवारी, राजू मौर्या, बजरंग बली दुबे, मनीष सोनी, राहुल गिरी, अवधेश पांडेय, शरद चन्द्र श्रीवास्तव, सन्तोष कश्यप, अवधनरेश पांडेय, शैलेश तिवारी, सिद्धनाथ मिश्रा, भोलानाथ सोनी, राजदेव शुक्ला तथा विनोद ओझा के साथ सैकड़ो कार्यकर्त्ता गण मौजूद रहे।