बच्चों के लिए किया गया समर स्पार्क कार्यक्रम

बदलता स्वरूप गोण्डा। गर्मियों की छुट्टियों को एक अवसर बना कर एक कार्यक्रम ‘समर स्पार्क’ के नाम से 3 रोज़ा समर क्लास ग्राम इंद्रापुर बड़गांव गोण्डा की मस्जिद में रखा गया। जिसमें 60 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमे उनको पैग़म्बर मोहम्मद के नक्शे क़दम पर चलने पर ज़ोर दिया गया और साथ ही ग्रुप एक्टिविटी, क्विज़, लाइफ गाइडेन्स और कैरियर कॉउंसलिंग भी की गई और आखरी दिन सारे बच्चों को सर्फिकेट दिया गया। इस प्रोग्राम के आयोजक मो० शहेंशाह आलम ने बच्चो को पढ़ाई और ज़िन्दगी का असल मक़सद पहचानने पर ज़ोर दिया, मस्जिद इमाम मो० तारिक़ का समर क्लास में बड़ा योगदान रहा। इस मौक़े पर शहज़ाद अली, अफज़ाल मंसूरी, जुनैद मीनाई, अफसर हसन, इरफान मोइन, ख़ुर्शीद आलम अजहरी, शेख शम्स, सादिक ज़फर, मो०हलीम व अन्य गांव के लोग मौजूद रहे।