** बदलता स्वरूप गोण्डा। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के वार्ड नंबर 15 के सभासद सुमन द्वारा नगर पालिका कर्नलगंज के मोहल्ला नई बाजार में हो रहे देवी बक्श सिंह मार्केट के निर्माण व बस स्टाप चुंगी नाका के बगल में हो रहे नाली निर्माण तथा सरयू इंटर कॉलेज रोड के किनारे नाला निर्माण के कार्य में पीले ईट के प्रयोग होने के सम्बन्ध में जांच कराए जाने की शिकायत की गई थी। इसके संबंध में जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा नगर पालिका परिषद करनैलगंज के अधिशासी अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अधिकारी ने अवर अभियंता को मौके पर भेज कर जांच कराई जिसमें पाया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य हेतु मंगाये गए ईट में तृतीय श्रेणी के ईंट पाए जाने पर तत्काल हटा दिया गया तथा नगर पालिका परिषद में पंजीकृत समस्त ठेकेदारों की एक बैठक बुलाकर मानक के अनुरूप कार्य न कराये जाने पर कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट किए जाने के निर्देश दिए गए व अवर अभियंता को मानक अनुरूप गुणवत्ता पूर्वक कराये जाने हेतु आदेशित किया गया। वहीं अवर अभियंता ने बताया कि बस स्टाफ चुंगी नाका के बगल में हो रहे नाली निर्माण तथा सरयू इंटर कॉलेज रोड के किनारे नाला निर्माण का कार्य एक माह पूर्व से बंद है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal