बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रबंधन समिति की बैठक की गई। जिसके अंतर्गत जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र श्रावस्ती के सुचारू संचालन की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी डी0डी0आर0सी0 द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। जिससे न सिर्फ श्रावस्ती अपितु बहराइच बलरामपुर और अन्य निकटवर्ती जनपद के लोग भी दी जा रही सुविधाओं का लाभ ले सकें।इस दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र संचालक विभाकर शुक्ल द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वर्तमान में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में फिजियोथैरेपी बेरा जांच यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन इत्यादि सुविधा दी जा रही हैं। जिसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी, डीसी मनरेगा, सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया गया।इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
