बदलता स्वरूप श्रावस्ती। शुक्रवार को सांयकाल जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने नगर पालिका परिषद भिनगा का भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने दहाना स्थित पटेल तिराहे पर कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निर्देश दिया कि अधूरे कार्यो को तय समय में पूरा कराकर विकास किया जाए तथा नगर का सौन्दर्यीकरण कराया जाए। इसके अलावा बाजार क्षेत्र में पेयजल, साफ-सफाई एवं शौचालय आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेहतर कार्ययोजना बनाकर नगर निकायों को विकसित किया जाए। उन्होने कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना नगर पालिका का दायित्व है, इसलिए नगर को विकसित करने हेतु बेहतर कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे नगर की पेयजल, सीवर, नाली, विद्युतीकरण, इंटरलॉकिंग सहित अन्य जो जनता की आवश्यकतानुसार कराये जाने है, उस कार्य को कराकर पूरा किया जाए।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय के सामने निर्मित कराए जा रहे पार्क का भी निरीक्षण किया तथा कार्य को समय-सीमा के अन्दर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
