बदलता स्वरूप लखनऊ*गैर लाभकारी संगठन मानवाधिकार एक्शन फोरम का जिला अधिवेशन सम्मलेन लखनऊ में आयोजित किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट शुभम द्विवेदी के द्वारा अधिवेशन की अध्यक्षता की गई। अधिवेशन में जिला कार्यकारणी लखनऊ का गठन किया गया एवं सभी को नियुक्ति पत्र बांटा गया। साथ ही समाजसेवा के कार्यों का विस्तार किया गया जिसमे प्रमुखता से कोई भूखा ना सोए मुहिम, पेड़ लगाओ पीढ़ी बचाओ मुहिम एवं जागृति पाठशाला पर कार्य करने की योजना बनाई गई। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट शुभम द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राशिद अत्तारी, राष्ट्रीय सचिव प्रशांत शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट निहाल अवस्थी एवं अधिवेशन के संयोजक तथा प्रदेश अध्यक्ष सुयश श्रीवास्तव मौजूद रहे। वहीं लखनऊ अधिवेशन में प्रतीक विक्रम, वेदांत पांडेय, अनुप्रिया ठाकुर, रितेश गुप्ता, बलराम सिंह, अधिवक्ता लक्ष्मी यादव,संतोष कुमार, अनामिका श्रीवास्तव, अरूण राय, अजय सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।
