छपिया मंदिर से लखनऊ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू

बदलता स्वरूप गोण्डा। प्रभात वर्मा विधायक गौरा विधानसभा के कर कमलों द्वारा श्री स्वामी नारायण छपिया मंदिर से लखनऊ तक के लिए गोण्डा डिपो की नवीन बस सेवा का आज उदघाटन किया गया। अपने सम्बोधन में उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देश पर छपिया से लखनऊ बस सेवा का संचालन शुरू किया जा रहा है और जल्द ही यहाँ से अन्य स्थानों के लिए रोडवेज बसों को और बढ़ाया जाएगा। मसकनवा में एक बस स्टेशन का भी निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम में मंच का संचालन करते हुए अतुल कुमार मिश्र, प्रशासनिक सहायक ने अतिथियों को अभिनदंन करते हुए कहा कि रोडवेज की ग्रामीण क्षेत्रों की सेवा की कटिबद्धता वर्तमान सरकार द्वारा निर्धारित की गई है, जनता की सुविधा का पूरा ख्याल रख कर समय सारिणी बनाई गई है। इस अवसर पर मंदिर के महंत, सांसद गोण्डा के प्रतिनिधि कमलेश पाण्डे सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। अपराजित श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। जयपाल सिंह सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त), उद्घाटन व्यवस्था प्रभारी धर्मेंद्रमणि त्रिपाठी, संचालन प्रभारी दिलीप कुमार, जगदम्बा प्रसाद, कार्यालय सहायक, अमरेंद्र सिंह, सहित इस बस के चालक गिरधारी लाल, परिचालक गणेश कुमार अन्य स्टाफ और स्थानीय जनताजनार्दन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।