कब्जे से अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद
बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।राघवेन्द्र सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी ग्राम रामपुर खरहटा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना वजीरगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि 02.06.2024 को वादी स्कार्पियो गाड़ी से दर्जी कुआ से अपने दोस्त के साथ घर वापस आ रहा था। मेट जी स्कूल के पास विपक्षीगण द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गाड़ी रोकने का प्रयास किया गया नही रोकने पर जान से मारने की नियत से गोली फायर की गई, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज में मु0अ0स0- 230/24 धारा 147, 148, 149, 307, 504, 506 भादवि के तहत अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था आज नामजद अभियुक्त राजन सिंह पुत्र देवेश सिंह निवासी ग्राम काशीपुर थाना वजीरगंज जनपद गोंडा को पोर्टलगंज डिहबा रोड के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।