बदलता स्वरूप श्रावस्ती। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के अनुपालन तथाजनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय लोक अदालत 13.07.2024 की सफलता हेतु आज को समय सायं 04.00 बजे निर्दाेष कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी रा0लो0अदा0 श्रावस्ती, के विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की गयी।
बैठक में निर्दाेष कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रावस्ती ने उपस्थित सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.07.2024 की सफलता हेतु अधिक से अधिक वादों को सुलह-समझौते के आाधार पर निस्तारित कराये। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ए0सी0जे0एम0 श्रावस्ती, विश्वजीत सिंह ने बताया कि जनपद न्यायाधीश के न्यायालय तथा उनके अधीनस्थ सभी न्यायालयो व जिलाधिकारी के न्यायालय तथा उनके अधीनस्थ सभी न्यायालयों व कार्यालयों पर प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित की जायेगी, जिसमें मोटर वाहन अधिनियम, भरण-पोषण, वैवाहिक/परिवारिक विवाद, राजस्व विवाद, श्रम अधिनियम से सम्बन्धित वाद, शॉप एक्ट, नाप-तोल के मामले, विधुत अधिनियम, आबकारी अधिनियम, जिला परिषद एवं नगर पालिका परिषद अधिनियम, उपभोक्ता फोरम के वाद स्टाम्प एक्ट, चकबन्दी वाद, दाखिल खारिज तथा दीवानी मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर तथा ई चालानी के वाद निस्तारित किये जायेगें एवं फौजदारी लघुवाद का निस्तारण किया जायेगा और प्रिलिटिगेशन वादों का निस्तारण भी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा। निर्दाेष कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रावस्ती ने बैंक अधिकारीगण को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.07.2024 हेतु अधिकाधिक वादों को नियत कर तामीला हेतु नोटिस बनवाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे भिजवाना सुनिश्चित करें। जिससे उक्त दिनांक को अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन मामलों/वादों को नियत कर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जा सके।
उक्त बैठक में सैयद सलीम अहमद प्रबंधक पी0एन0बी0 बैंक श्रावस्ती, मनीष जायसवाल प्रबन्धक सी0बी0आई0 बैंक श्रावस्ती, विजय चन्द्र मिश्र, शाखा प्रबंधक एलडीबी, अश्वनी कुमार, शाखा प्रबंधक, आर्यावर्त बैंक, सौरभ गुप्ता, बैंक ऑफ बड़ौदा, नीरज तिवारी, यूनियन बैंक, मो0 असद प्रबंधक इडियन बैंक, श्री अनुराग पाल कैश आफिसर एस0बी0आई0 बैंक भिनगा उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal