बदलता स्वरूप गोण्डा। जिगरगंज स्थिति हकीम जी मस्जिद पर स्टाल लगाकर पूर्व सभासद गुड्डू सिददीकी की ओर से उनके भाई रिजवान सिददीकी, आसिफ सिददीकी व दोस्तों ने नमाज अदा करने आये लोगों व राहगीरों को शरबत पिलाकर नेक काम मे हिस्सा लिया।
जहाँ गर्मी ने अपना उग्ररूप धारण किया है। राह चलने वालों को सबसे ज्यादा पानी की अवश्यता होती हैं कई जरूरी कामों से लोग अपने घरों से निकलने को मजबूर होते है। वहीं ऐसे मे पानी, शरबत उनके लिए वरदान साबित हो रहे हैं। शहरभर मे आये दिन स्टाल लगाकर लोगों को शरबत वितरण का कार्य हो रहा है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal