महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। अयोध्या श्री बालक भगवान राम लला मंदिर के महंत शिवनारायण दास त्यागी महाराज ने प्रेस से मुखातिब कहा की श्री राम जन्मभूमि के पुजारी महंत सत्येंद्र दास महाराज आज से नहीं राममंदिर की पूजा कर रहे है जब भगवान टेंट में थे तब भी उन्होंने भगवान के ऊपर टपकते हुए पानी को देखा था और आज जब करोड़ सनातनियों के करोड़ों रुपए से मंदिर का निर्माण हो रहा है तब भी पानी टपकते हुए देखा और कुछ तथा कथित नेता उनके ऊपर सवाल उठा रहे हैं जो हमारे आदर्श हैं हम सब उनसे शिक्षा लेते हैं की संघर्ष काल में भी उन्होंने श्री राम लला की पूजा अर्चना करते रहे आज उनके ऊपर जो लोग सवाल उठा रहे हैं मैं उनकी निंदा करता हूं और कहता हूं सरकार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि हम संतों की शान हैं हमारे रामलला के पुजारी दशकों से उन्होंने रामलाल की पूजा है मंदिर आज बन रहा है और उनकी बातों का खंडन ट्रस्ट के पदाधिकारी ने भी किया है नेताओं के साथ यह पदाधिकारी भी दोषी हैं संत के बाद का खंडन करना अपराध है हम संत समाज से बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि पुजारी जी जब भगवान टेंट में थे तब भी पूजा कर रहे थे और आज महल में हैं तब भी कर रहे हैं और किसी पदाधिकारी या नेता ने राम मंदिर निर्माण में अकेले पैसा नहीं लगाया है हम सभी सनातनियों के पैसे से बन रहा है तो जनका अधिकार भी। महंत शिवनारायण दास त्यागी ने कहा की संत पुजारी सत्येंद्र दास का अपमान नहीं सहेंगे।
