बदलता स्वरूप गोण्डा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने गोण्डा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थान पर पहुंच कर साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। अपने औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिविल लाइंस की बाल्मीकि बस्ती, गांधी पार्क के सामने नाला सफाई, मेवातियन, तोपखाना शास्त्री नगर व नगर पालिका कार्यालय के पास हो रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए की बरसात आने से पहले सभी नाले और नालियों की साफ सफाई करा दी जाए जिससे कि कहीं भी जल भराव की समस्या उत्पन्न होने पाये। घनी बस्ती में निरंतर साफ सफाई की जाए कूड़े को कहीं भी एकत्रित न होने दिया जाए।उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिले सभासदों से बातचीत कर साफ सफाई की व्यवस्था का हाल-चाल जाना जिस पर सभासदों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा नियमित रूप से साफ सफाई कराई जाती है। उन्होंने वार्डों में होने वाली सफाई व्यवस्था का नियमित तौर पर निरीक्षण करने के लिए ईओ को निर्देशित किया। कमिश्नर ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए की पूरे शहर में कहीं पर भी साफ सफाई को लेकर लापरवाही ना बरती जाए। सफाई कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। इस दौरान नगर पालिका से सम्बन्धित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal