लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा लगाया गया वाटर कूलर

बदलता स्वरूप गोंडा। सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है, इसी क्रम में लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा अंबेडकर चौराहे के शुभम हॉस्पिटल पर एक वाटर कूलर डोनेट करते हुए लगवाया गया। जिसकी क्षमता प्रति घंटे में लगभग 200 लोग शुद्ध एवं शीतल जल ग्रहण कर सकते हैं। लायंस क्लब गोंडा सेवा के पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि शीघ्र ही दो स्थान रोडवेज पुलिस चौकी के पास एवं गुरु नानक चौराहे के पास दो वाटर कूलर और लगाए जाने हैं। मौके पर लायन राजकुमार जायसवाल, लायन डॉक्टर मृणाल पांडे, लायन चंद्रकेश मिश्रा, लायन बसंत नेवटिया, लायन डॉक्टर पीबी सिंह, लायन दीपक गुप्ता, लायन राजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।