किसी भी प्रकार की घटना होने पर सम्बन्धित फर्म व ठेकेदार के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही-जिलाधिकारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पाइप पेयजल योजना नगरीय व ग्रामीण की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यतः वर्तमान में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त रोड एवं रोड की पटरी के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी तथा वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त करते हुए ग्रामीण क्षेत्रो से सम्बन्धित फर्म एल.एण्ड.टी., जी.ए.इन्फा वी.पी.एल. (जे.वी.) तथा नगरीय क्षेत्र के ठेकेदारों को निर्देशित किया कि 15 दिन के अन्दर समस्त रोड व रोड पटरी को सही कराया जाए अन्यथा किसी अप्रिय घटना होने पर सम्बन्धित फर्म व ठेकेदार के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के0पी0 मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल निगम एस0एम0 असजद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धक सहित ठेकेदार एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal