बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल ने बताया है कि जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी न्याय पंचायतवार टीम गठित कर रोस्टर के अनुसार लगायी गयी है। साथ ही कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर फॉगिंग, ब्लीचिंग एवं साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये है। साफ-सफाई एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग जनपद के वाररूम से निरन्तर की जा रही है। निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अकारा में 03 कर्मचारी क्रमशः राजेश कुमार, सुरेन्द्र पाल वर्मा एवं सुरेन्द्र कुमार आर्य एवं ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के अन्तर्गत 01 सफाईकर्मी ओमकार नाथ बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये। कार्यों में लापरवाही बरतने पर उक्त सफाई कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। वहीं विकास खण्ड गिलौला के सहायक विकास अधिकारी पंचायत तेज बहादुर को लापरवाही बरतने पर चेतावनी निर्गत किया गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal