एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम संपन्न

बदलता स्वरूप हिसार। एक पौधे मां के नाम कार्यक्रम के तहत कपूर सिंह आर्य नेहरू युवा केंद्र हिसार एवं आजाद हिन्द युवा क्लब गांव किरतान के सहयोग से गांव में आदर्श आंगन वाडी केन्द्र पर 605 पौधे रोपित किये गये। इस मौके पर क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य ने बताया इस वर्ष पौधे लगाए जाएंगे जहां पर पौधों की सेफ्टी जैसे आंगन वाड़ी केंद्र स्वास्थ्य केंद्र में पशु चिकित्सालय हो पटवार भवन हो स्कूल शमशान घाट हो, जो सार्वजनिक जगह पर पौधों की सुरक्षा भी हो सके। इस वर्ष हर स्वास्थ्य केंद्र में पांच पौधे लगाए जायेंगे जो सरकार ने कहा है अपनी मां के नाम वह पौधे जरूर लगाएं। एक गांव में अगर 1 साल में 100 पेड़ तैयार हो गई तो कितनी अच्छी बात है सब कुछ पौधे से मिलता है चाहे ऑक्सीजन व फ़ल, छाया पेड़ पौधे हमारे जीवन से जुड़े हुए हमारे ऋषि मुनियों में कितने सोच समझकर पेड़ पौधों की खोज की थी और आज हम इस धरोहर को खत्म करते जा रहे हैं। अपनी लालच के लिए अंधाधुंध पर्यावरण को नष्ट कर रहे अपने जीवन में इंसान 100 पेड़ अगर लगा दे भारत में कहीं भी सूखा नहीं पड़ेगा। जहां इस मौके पर सुलोचना, मुकेश, स्वास्थ केंद्र की इंचार्ज कुसुम कुमारी, प्रोमिल आर्य, पूजा दिपिका, अनीता आर्य, मनवीर बुगालिया डॉक्टर फते सिह रोहतास मुकेश कुमार मुस्कान आरज़ू चाइना आंगन बाड़ी इंचार्ज दर्शन आदि मौजूद थे।