बदलता स्वरूप अयाेध्या धाम । अयाेध्याधाम की प्रसिद्ध रसिकपीठ जानकीघाट बड़ास्थान में रविवार को दशरथ महल विंदुगाद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य महाराज के संयाेजन में श्रीजानकी सदन का भूमिपूजन किया गया। महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य ने कहा कि जानकीघाट बड़ास्थान में बहुत ही दिव्य और सुंदर भवन बनने जा रहा है, जिसका नाम श्रीजानकी सदन है। विधि-विधान पूर्वक उसका भूमिपूजन किया गया। यह भवन तीर्थयात्रियों के लिए सर्वाेपयाेगी हाेगा। अयाेध्या आने वाले तीर्थयात्रियों को इसमें सभी सुविधाएं मिलेंगी। जानकीघाट बड़ास्थान के महंत रसिकाचार्य जन्मेजय शरण ने कहा कि श्रीजानकी सदन के लिए 11 ईंट रखकर भूमिपूजन/शिलापूजन महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य महाराज द्वारा किया गया। आश्रम प्रांगण में संताें-भक्ताें हेतु बहुत ही दिव्य भवन बनने जा रहा है, जिसका शुभारंभ आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया पर किया गया है। जाे जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा। भूमिपूजन अवसर पर बड़ाभक्तमाल के महंत स्वामी अवधेश कुमार दास, महापाैर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, निर्माेही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास, जगद्गुरु स्वामी रामदिनेशाचार्य हनुमानगढ़ी के सरपंच महंत रामकुमार दास, बड़े हनुमान के उत्तराधिकारी स्वामी छविराम दास, डाड़िया महंत गिरीश दास, तीर्थ पुराेहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज, खाकी अखाड़ा महंत सुशील दास, सीताराम निवास महंत भूषण दास, महंत सच्चिदानंद दास, महंत अंजनी शरण, महंत अर्जुन दास, महंत जनार्दन दास, नागा रामलखन दास, महंत रामशरण दास रामायणी, महंत हरिचरण दास शास्त्री, महंत रामकृष्ण दास रामायणी, महंत तुलसीदास, महंत कमलादास रामायणी, सूरज नागा, राघव दास, भानु बाबा, विद्याभूषण शरण, सुदामा दास, कमंडल बाबा, संतदास, महिपाल सिंह नागपुर, डॉ. रत्नेश, अभय जी, शिवशंकर, दिनेश पांडेय, नंदकिशोर मिश्र आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal