पेंशनर्स कल्याण संस्था की बैठक संपन्न

बदलता स्वरूप गोंडा। उ० प्र० पेंशनर्स कल्याण संस्था शाखा गोण्डा की बैठक पेंशनर्स कक्ष कलेक्ट्रेट में संस्था के अध्यक्ष के.बी. सिंह की अध्यक्षता में की गई। जिसमें विभिन्न विभागों से सेवानिवृत अनेक पेंशनरों ने भाग लिया। बैठक में पेंशनरों से सम्बन्धित अनेक समस्याओं पर विशेष तौर पर उनके चिकित्सा प्रतिपूर्ति सम्बन्धी लम्बित दावों के त्वरित निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। विशेष तौर पर संस्था के अध्यक्ष केबी सिंह, मन्त्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, एन. वी. सिंह, डा0 धनश्याम मिश्रा, बैजनाथ श्रीवास्तव ने अपने अपने विचार रख कर समाधान कराने हेतु आग्रह किया। विशेष आमन्त्रित के रूप में गुलाब चन्द्र तिवारी सेवानिवृत्ति प्रा.शि.सं. के प्रान्तीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। सभा को संस्था के कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार मिश्रा, इन्द्र देव शुक्ला, आर०डी० सिंह, आर. वर्मा, पी० पी० द्विवेदी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।