दशरथ महल से निकली धनुषधारी भगवान की भव्य शोभायात्रा

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। गौ, संत, परमार्थ सेवा के प्रमुख केंद्र चक्रवर्ती महाराज दशरथ जी के राजमहल, बड़ा स्थान से श्री धनुषधारी भगवान की भव्य
शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ निकली जो हनुमान गढ़ी, श्रृंगारहाट, शास्त्री नगर, तुलसी उद्यान, लता मंगेशकर चौक होते हुए संत तुलसी दास घाट सरयू तट पहुंची।जहां श्री धनुषधारी भगवान की सरयू पूजन के उपरांत आरती पूजन, प्रसाद वितरण किया गया।गौ संत परमार्थ सेवी विन्दु गद्याचार्य महंत देवेन्द्र प्रसादाचार्य महाराज की अध्यक्षता एवं सानिध्य में निकली श्री धनुषधारी भगवान की रथ यात्रा में साधु, संत भक्त श्री सीता राम नाम संकीर्तन करते हुए सरयू घाट पहुंचे।आरती पूजन उपरांत सोभा यात्रा वापस दशरथ महल मंदिर पहुंची जहां भगवान की आरती उपरांत भगवान पुनः मंदिर में विराजमान हुए। इस पुनीत अवसर यात्रा में शामिल।सभी संत, महंतो, अतिथियों को या यसस्वी विंदु गाद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रसादाचार्य महाराज द्वारा अंगवस्त्र द्रव्य भेंट कर सम्मानित किया गया।