बदलता स्वरूप बिहार, खगड़िया। ज़िले के मुख्य डाकघर, खगड़िया, कोशी कॉलेज, खगड़िया बाज़ार, मानसी, महेशखुंट, जमालपुर गोगरी, गोगरी, परबत्ता, महाद्दीपुर, अलौली, बेलदौर तथा चौथम उप डाकघर एवं सभी उप डाकघरो के अन्तर्गत ग्रामीण डाकघरों के कार्यकलापों का नियन्त्रण बेगुसराय डाक प्रमंडल द्वारा ही अबतक हो रहा है। नए डाक अधीक्षक के रुप में नीरज कुमार ने पदभार ग्रहण किया, जिन्हें पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए मीडिया से कहा नीरज कुमार जम्मू कश्मीर से स्थानांतरित होकर आए हैं। खगड़िया ज़िले में डाक निरीक्षक के रुप में अपनी सेवा दे चुके हैं। इनके अनुभव का लाभ ज़िले के डाक उपभोक्ताओं को अवश्य मिलेगा, ऐसा मेरा मानना है। नीरज कुमार पॉजिटिव सोच के अधिकारी रहे हैं। इन्स्पेक्टर के रुप में इन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर रहे हैं। विभागीय कार्यों में शिथिलता बरतने और भ्रष्टाचार में लिप्त डाक कर्मियों की अब खैर नहीं रहेगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal