बदलता स्वरूप श्रावस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन लखनऊ से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित हुए प्रदेश के कुल 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय, विधायक भिनगा इंद्राणी वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया तथा मुख्यमंत्री के वर्चुअल सम्बोधन को भी देखा व सुना गया। इस दौरान सांसद, अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक श्रावस्ती एवं विधायक भिनगा ने जिले के नवनियुक्त 44 लेखपालों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले में कुल 59 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिसमें से 07 अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेने नहीं आये, 02 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है तथा 06 अभ्यर्थियों द्वारा अब तक अपना स्वस्थता प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है। इस अवसर पर सांसद ने नव नियुक्त लेखपालों को बधाई देते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से की गई है, जिसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है। नवनियुक्ति लेखपालों से अपेक्षा है कि अपने तैनाती स्थल पर रहकर दायित्वों का निर्वहन करें। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि अब प्रदेश में समय से भर्ती प्रक्रिया पूरी हो रही है। बिना किसी भेदभाव के युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है। भाजपा सरकार में सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से हो रहीं हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते है। विधायक श्रावस्ती ने कहा कि आज के समय में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी भर्तियों निष्पक्षता के साथ और पारदर्षी तरीके से हो रही हैं। जिससे युवाओं को नियुक्ति प्रक्रिया पर विश्वास बढ़ा है। युवाओं का विश्वास हमारी ताकत है। पूर्ववर्ती सरकारों की नीयत साफ नहीं होती थी। लेकिन अब परिस्थितियां बदल गयी हैं। इसलिए सभी भर्तियों निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से करायी जा रही है। जिसके तहत आज लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। विधायक श्रावस्ती ने कहा कि मैं नवयुक्त लेखपालों को बधाई देती हूँ। लेखपालों को दायित्व दिया गया है, वह बहुत की महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए सभी लेखपाल अपने कार्यो का ससमय निष्पादन करें, जिससे जिले के विकास को और आगे बढ़ाया जा सके।इस अवसर पर जिला महामंत्री रमन सिंह, सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्रा के प्रतिनिधि सदन तिवारी, उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा पीयूष जायसवाल, इकौना ओम प्रकाश, जमुनहा एस0के0 राय, उपजिलाधिकारी अरूण कुमार, एल0आर0सी0 विश्वनाथ, नाजिर चन्द्रमौली श्रीवास्तव, गुरूवचन सिंह, आशुतोष पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, विनय कुमार तिवारी सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण एवं नवयुक्त लेखपालगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal