बदलता स्वरूप बिहार सिंहेश्वर। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने बाबा सिंहेश्वर मंदिर में विधि विधान पूर्वक पंडित के मंत्रोच्चारण से बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और बिहार एवं बिहार वासियों के उज्ज्वल भविष्य के सात साथ अमन चैन और शान्ति की कामना किया। मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने उपस्थित धर्मावलंबियों के समक्ष सिंहेश्वर धाम मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने की घोषण की ओर फिलहाल राजकीय कोष से 15 लाख रुपए का आवंटन किया। मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने मीडिया से कहा सिंहेश्वर धाम मंदिर के आसपास किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर खाली कराने का आदेश ज़िला प्रशासन और अनुमंडल पदाधिकारी को दे दिया है। मंत्री ने अपने कड़े रुख को प्रदर्शित करते हुए कहा अतिक्रमण मुक्त कराने में बाधा उत्पन्न करने वालों पर आवश्यकता पड़ी तो एफआईआर भी करें। आगे उन्होंने कहा हर हाल में सिंहेश्वर धाम मंदिर के चारों तरफ अतिक्रमण मुक्त हो ताकि बिहार के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं हो। मंत्री ने सिंहेश्वर वासियों से अपील किया कि श्रद्धालुओं का सहयोग एवं मदद करते रहें। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल द्वारा घोषित राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने इस ऐतिहासिक घोषणा के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को पूरे बिहार वासियों की तरफ़ से साधुवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। सिंहेश्वर धाम मंदिर उत्तर बिहार के प्रमुख मंदिरों में से एक है, जिसकी ख्याति दूर दूर तक फैली है। अब, श्रद्धालुओं को सिंहेश्वर में विशेष सुविधाएं प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा मिलती रहेगी। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने सिंहेश्वर धाम मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को साधुवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया। इलाके के लोगों की चिर लंबित मांगें पूरी हुई। अब, श्रद्धालुओं को सिंहेश्वर में विशेष सुविधाएं उपलब्ध होगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal