महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। नगर निगम अयोध्या के महापाैर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने शनिवार काे साहबगंज के राेहिणी कालाेनी में आर्थाेपेडिक क्लीनिक चिकित्सा परामर्श केंद्र का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। यह क्लीनिक अस्थि राेगियाें के सेवार्थ खाेला गया है। इस अवसर पर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि महानगर अयोध्या में डा. अविनाश द्विवेदी एमबीबीएस एमएस ऑर्थो जनरल फिजिशियन एवं आस्थि रोग विशेषज्ञ हैं। वह एक कुशल चिकित्सक है। जाे अस्थि रोगियों की सेवा करेंगे। वर्तमान समय में प्रदूषण और खान-पान के कारण हड्डियां कमजोर हो रही है जिसमें यह क्लीनिक अस्थि राेग के रोगियों हेतु मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा। डा. अविनाश द्विवेदी ने बताया कि अयोध्या धार्मिक नगरी है। यहां लाखों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु आ रहे हैं और अयोध्या में आसपास के जिले के लोग भी जांच एवं दवा कराने के लिए आते हैं। यही कारण है कि आर्थोपेडिक क्लीनिक चिकित्सा परामर्श केन्द्र का शुभारंभ अयोध्या के मेयर ने किया है। मैं यहां पर सभी की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। अयोध्या आने वाले मरीजों की सेवा मैं निरंतर श्रीराम अस्पताल में करता हूं। लेकिन उसके बाद जो समय मिलेगा। इस क्लीनिक पर भी सेवा करता रहूंगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों की सेवा हो सके। इससे पहले डा. अविनाश द्विवेदी ने मुख्य अतिथि समेत अन्य गणमान्य जनाें का माल्यार्पण और अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत-सम्मान किया। साथ ही स्मृति चिंह भी भेंट किया गया। इस माैके पर पार्षद रामभवन यादव, एस प्रकाश सिंह, अस्थि राेग विशेषज्ञ डा. आदित्य प्रकाश, डा अजय कुमार गुप्ता, शशांक सिंह, प्रदीप शर्मा, जितेंद्र, संदीप आदि सैंकड़ो लाेग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal