*बदलता स्वरूप गोंडा। रेलवे पुलिस बल एवं सीआईबी के द्वारा चलाये गये अभियान ऑपरेशन आहट, नन्हे फरिश्ते के तहत पांच नाबालिग लावारिस बच्चे रेलवे स्टेशन पर घूमते मिले, जिन्हें चाइल्ड लाइन गोंडा के हवाले कर दिया गया। सीआईबी निरीक्षक उदय राज, उ.नि. विमल कुमार सिंह, स.उ.नि. वासुदेव शुक्ल व रेसुब पोस्ट गोंडा के एएचटीयू प्रभारी उ.नि. सुरेंद्र कुमार, मoकाo रीना सिंह द्वारा बाल तस्करी, खोए व भीख मांगने वाले बच्चो की सहायता व पुर्नस्थापना के उद्देश्य से आपरेशन आहट, नन्हे फरिस्ते के तहत रेलवे स्टेशन गोंडा परिसर में संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में 5 नाबालिग विशाल चौरसिया पुत्र अरविंद चौरसिया निवासी बाबूडीह, थाना खोडारे, जिला गोंडा उम्र करीब 16 वर्ष, काजल पुत्री बल्लू निवासी श्रावस्ती, उम्र करीब 08 वर्ष, शबाना पुत्री निरहुआ उम्र करीब 07 वर्ष निवासी बरियारपुरवा, सकीना पुत्री श्रवण कुमार उम्र करीब 9 वर्ष, सलमान पुत्र जमील उम्र करीब 10 वर्ष घूमते मिले। जिसमें कुछ बच्चे अपने घर से रूठ कर किसी ट्रेन में लखनऊ के लिए जाने हेतु गोंडा स्टेशन पर आना बताएं व कुछ गाड़ी संख्या 15065 पनवेल एक्सप्रेस के आगमन के समय प्लेटफार्म संख्या 04 पर भीख मांगते हुए पाए गए। उक्त बच्चों का रेस्क्यु किया गया, नाम व पते का सत्यापन नही हो पाया। उक्त बच्चो को चाईल्ड लाइन गोंडा के केस वर्कर देवी दयाल तिवारी व आंचल गुप्ता केसमक्ष सुपुर्द किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal