बदलता स्वरूप गोंडा। नगर पालिका परिषद गोंडा के सभासदों ने नगर मजिस्ट्रेट को पत्र देकर मोहल्ला रानी बाजार, मकार्थीगंज, बड़गांव, ददुवा बाजार व अन्य मोहल्लों का पानी नगरीय व रेलवे के नालों से होकर वर्षों से रानी बाजार होते हुए रेलवे माल गोदाम के तरफ से जा रहा है, हाल ही में रेलवे द्वारा माल गोदाम पर कार्य कराया जा रहा था, जिसके कारण नाले में मलवा भर जाने से पानी निकासी बाधित हो गया था, मोहल्ला वासियों के घरों व रास्तों में पानी भर गया था, नाले के पानी से संचारी रोग जैसे जनित बीमारियां फैलने की आशंका हो रही है, नगर पालिका कर्मचारी द्वारा जेसीबी लगाकर नाले की सफाई कराया जा रहा था, नगर पालिका व रेलवे से सटा हुआ एक का पुल है, जिसमें मलवा भरा हुआ है, मोहल्ला वालों के नाले का पानी निकासी के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा ने सहायक मण्डल इंजीनियर विशेष पूर्वोत्तर रेलवे को पत्र लिखा है, जिससे मोहल्ला वालों की जल निकासी हो सके और बीमारी से बचा जा सके। बड़ागांव के सभासद वैभव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व में हम सभासद लोग नगर मजिस्ट्रेट से मिलकर मोहल्ले में भरे पानी को लेकर शिकायती पत्र दिया था, नाले की सफाई नगर पालिका द्वारा जेसीबी से सफाई कराया जा रहा था, नगरीय व रेलवे सीमा से सटी हुई रेलवे पुरानी मालगोदाम के पास एक पुल है जिसमें मलवा भरा हुआ है जो पानी निकालने में बाधित हो रहा है, उसके लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा से मुलाकात किया गया है, उन्होंने रेलवे के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है, जल्द निस्तारण हो जाएगा।
