बदलता स्वरूप गोण्डा। आजाद समाज पार्टी ‘भीम आर्मी’ के पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश और जिला प्रभारी अनंत लाल कुलदीप ने कांग्रेस पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस बात की जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया कि दलित समाज के संघर्षशील दोनो नेताओं के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी, शीघ्र ही पार्टी संघठन का विस्तार कर इन लोगों को पदाधिकारी बनाया जायेगा।दलित समाज के इन नेताओं का आना इस बात को और मजबूत कर रहा है कि कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में और मजबूती के साथ अपना खोया जनाधार वापस लेकर पुनः स्थापित होगी। इस अवसर पर सभासद शाहिद अली कुरेशी, अल्पशंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव वाजिद अली जिला महासचिव अरविंद शुक्ला, रमन त्रिपाठी, चांद खान अविनाश मिश्रा ने सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए जिले में पार्टी के जनाधार को और मजबूत करने में सम्पूर्ण योगदान देने की आशा व्यक्त की।
