बदलता स्वरूप गोण्डा। भूजल सप्ताह के प्रथम दिवस पर भूगर्भ जल विभाग द्वारा मंडलायुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन एवं सदर तहसील गोंडा में बैनर व पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार कर अभियान का शुभारंभ किया गया और ग्राम पंचायत दिखलौल बस्ती विकास खंड इटियाथोक में पानी संस्थान गोंडा के साथ जागरूकता अभियान एवं रैली निकाली गई। इस जागरुकता कार्यक्रम में भूगर्भ जल विभाग के हाइड्रोलॉजिस्ट अजीत कुमार कन्नौजिया द्वारा आम जन मानस को जल की महत्व एवं जल संरक्षण तरीके भी बताए गए। हाइड्रोलॉजिस्ट भूगर्भ जल अधिनियम 2019 के विषय में भी चर्चा की, उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के अंतर्गत आद्योगिक, वाणिज्यिक, सामूहिक ,कृषि एवं घरेलू भूजल उपभोक्ताओं को कूप के अनापत्ति प्रमाणपत्र व पंजीकरण कराने का प्राविधान है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal