जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार-2024 के संबंध में बैठक संपन्न

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार-2024 के संबंध में कलेक्टेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायती राज संस्थाओं को प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक वर्ष पुरस्कार योजना का संचालन किया जाता रहा है। इसी क्रम में सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण की प्रगति के आंकलन तथा पंचायत स्तर पर प्रमाण-आधारित नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स को लागू किए जाने के निर्देश दिए गए है। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार, 2024 मूल्यांकन वर्ष 2022-23 हेतु पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स के डाटा प्वाइंट जो कि विभिन्न विभागों के वेबपोर्टल पर उपलब्ध हैं. ऐसे 206 डाटा प्वाइंट के आधार पर एल.एस.डी.जी. के 142 प्रश्नों के उत्तर पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के वेबपोर्टल panchayataward gov.in पर दिनांक 07.07.2024 तक स्वतः पोर्ट हो जायेंगे। पी.डी.आई. पोर्टल पर जिन ग्राम पंचायतों का विवरण भरते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अग्रसारित नहीं किया जायेगा, वह ग्राम पंचायतें राश्ट्रीय पंचायत पुरस्कार हेतु अर्ह नहीं हांेगी। इसके अतिरिक्त एल.एस.डी.जी. हेतु चिन्हित 09 थीम/विषयों के आधार पर 09 स्वयं की आय से संबंधित प्रश्नों के उत्तर पोर्टल पर ग्राम पंचायतों द्वारा स्वयं मैन्युली भरे जायेंगे। उक्त सभी प्रश्नों के उत्तर के आधार पर पंचायतों का चयन किया जायेगा। जिन पंचायतों के अंक सर्वाधिक होंगे वह पंचायतें ही पंचायती राज मंत्रालय द्वारा थीम वार पुरस्कार हेतु पात्र होंगी। (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक)। आवेदनोपरान्त ब्लॉक पंचायत परफॉरमेंस असेसमेंट कमेटी एवं जिला पंचायत परफॉरमेस असेसमेंट कमेटी द्वारा ग्राम पंचायतों को अवरोही क्रम में व्यवस्थित करते हुए जनपद को अग्रसारित किये जाने हेतु प्रत्येक थीम/विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त 03 ग्राम पंचायतों का स्थलीय सत्यापन अभिलेखों के आधार पर किया जाएगा तथा सत्यापन रिपोर्ट को निर्धारित प्रारूप पर तैयार करते हुए ग्राम पंचायत की बैठक में रिपोर्ट को प्रस्तुत कर प्रधान एवं सचिव का अनुमोदन भी (संलग्न निर्धारित प्रारूप पर) प्राप्त किया जायेगा।सत्यापन दल का गठन जिला स्तरीय समिति द्वारा सत्यापन हेतु ग्राम पंचायतों की सख्या अधिक होने के क्रम में जनपद स्तरीय समिति से इतर जिला स्तर के अन्य विभागों के अधिकारियों/कर्मियों के कई दल बनाते हुए सत्यापन कराया जायेगा।कमेटी से ऑनलाइन प्राप्ती, विषय में अंक प्राप्त करने वाली 03 ग्राम पंचायतों को जयतेही कम में व्यवस्थित करते हुए राज्य को आसारित किये जाने हेतु स्थलीय सत्यापन अभिलेखों के आधार पर कराते हुए तथा सत्यापन रिपोर्ट को निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर प्रधान एवं सचिव से प्रतिहस्ताक्षरित भी कराया जाये। स्थलीय सत्यापन के पश्चात प्रत्येक धीम, विषयवार सर्वोष्ण स्थान प्राप्त करने वाली 03 ग्राम पंचायतों को जनपद स्तरीय समिति को अग्रसारित किया जायेगा। इन ग्राम पंचायतों को समिति द्वारा निर्धारित प्रारूप पर नामांकन हेतु राज्य स्तरीय समिति को अग्रसारित किया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कारों की संख्या एवं धनराशि अलग अलग निर्धारित है। जिलाधिकारी ने उक्त का अनुमोदन आदि की कार्यवाही सुनिष्चित करने हेतु संबंधित को निर्देषित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।