बदलता स्वरूप गोण्डा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता मनोज चौबे ने गुरुवार को देवीपाटन परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल से मिलकर बेलसर विकास खण्ड में स्थित शुकुलगंज पावर हाउस में विद्युत वितरण की अवस्था से सैकड़ों गांवों के किसानों की सिंचाई के अभाव में रोपाई बाधित होने पर असंतोष जताते हुए वितरण व्यवस्था में सुधार लाने का अनुरोध किया। सपा नेता श्री चौबे ने मुख्य अभियंता श्री अग्रवाल को अवगत कराया कि खरीफ फसल में इन दिनों धान के बेसन की रोपाई चल रही है। पावर हाउस से प्रति दिन लाइन फाल्ट के नाम पर आपूर्ति रोक दी जाती है। रात में बार बार कटौती से आम नागरिक विशेष कर बच्चे व बूढ़े बेहाल हो रहे हैं । उन्होंने मुख्य अभियंता से बुआई व शिद्दत की गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए शेड्यूल के मुताबिक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। मुख्य अभियंता श्री अग्रवाल ने सपा नेता की मांग को गंभीरता से लेते हुए आपूर्ति शेड्यूल का पालन कराने का आश्वासन दिया।
