*बदलता स्वरूप गोण्डा। वजीरगंज क्षेत्र बंधवा के कोदई बगिया में बिजली की समस्या के बारे में जानकारी होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तवर्धन सिंह ने अपने प्रतिनिधि कमलेश पांडे को भेजकर निस्तारण कराया। बताते चले बंधवा चरौवा में विद्युत समस्या को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की गई जिसकी जानकारी जैसे केन्द्रीय राज्य मंत्री राजा भईया को हुई जिसके निस्तारण के लिए राजा भईया की भृकुटि तन गई जिसकी सूचना मिलते ही एसडीओ विद्युत एवं सम्बन्धित विद्युत कर्मियों को मौके पर बुलाकर उसके निस्तारण के लिए अपने प्रतिनिधि कमलेश पांडे, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सत्यदेव मिश्र, महामंत्री स्वतन्त्र सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी कोदई बगिया में मौका देखने पर मिला कि पोल लगे हैं तो तार नही, तार है तो ट्रांसफार्मर नहीं,चरौवा के करीब 10 मजरों पर विद्युत व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब रही ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ निरुत्तर रहे और शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था को सुधारने और सुचारू ढंग से चलाने का एसडीओ ने आश्वासन दिया जहां क्षेत्र के जितेंद्र सिंह सरपंच आशीष सिंह, जगन्नाथ तिवारी, प्रवीण सिंह, राजनाथ सिंह अनिल सिंह, सचिन श्रीवास्तव आदि सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal