03 हत्याभियुक्तों को हुई आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा

**बदलता स्वरुप गोण्डा। 03 हत्याभियुक्तों को आजीवन कारावास व रु0 20,000 के अर्थदण्ड की सजा न्यायालय द्वारा सुनाई गई है। थाना खरगूपुर पुलिस ने हत्या करने के आरोप में 03 आरोपी अभियुक्तों बब्लू दूबे उर्फ दिलीप कुमार, स्वामीदयाल, व नकछेद उर्फ छेदी मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त अभियुक्तगणों को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश व एफ0टी0सी0 कोर्ट गोण्डा द्वारा आजीवन कारावास व रू 20,000 के अर्थदंड की सजा सुनाई है।