बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वसूली से जुडे सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए सभी विभागीय अधिकारी विशेष रुचि लेकर राजस्व वसूली में तेजी लाएं और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि माह जून, 2024 में नगर निकाय 37.38 प्रतिशत, वाणिज्य कर जी0एस0टी0 40.33 प्रतिशत, वन 70.97 प्रतिशत एवं अलौह खनन 70 प्रतिशत की वसूली की गई है, जो लक्ष्य से कम है। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दायित्व बोध के साथ कार्य कर प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत वसूली कर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व वादों की भी गहन समीक्षा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिले के बड़े बकायदारों से वसूली हेतु जो आर0सी0 जारी हुई है, उसमें तेजी लाएं तथा इसके लिए अपर जिलाधिकारी समय-समय पर समीक्षा भी करते रहे, ताकि वसूली बढ़ सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के आवेदन लम्बित न रहने पाए। समय से रिपोर्ट लगाकर प्रमाण पत्रों को जारी किया जाय। समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली, भूमि पट्टा आवेदन, किसान दुर्घटना बीमा, स्वामित्व योजना, खतौनी पुनरीक्षण आदि की भी समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा पीयूष जायसवाल, जमुनहा एस0के0 राय, इकौना ओम प्रकाश, तहसीलदार जमुनहा/इकौना विपुल कुमार सिंह, अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुभाष चन्द्र मित्रा, जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्र, अधिशासी अभियंता विद्युत दिलीप कुमार, जिला खान अधिकारी, सभी नायब तहसीलदारगण, चकबन्दी अधिकारी सहित कलेक्ट्रेट में विभिन्न पटलों पर कार्य देख रहे लिपिक मंशाराम, विपिन चटर्जी, विश्वनाथ, सत्येन्द्र मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित पटल सहायक एवं सम्बन्धित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
