रेल दुर्घटना स्थल पर पुनः पहुंचे एसपी विनीत जायसवाल

बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुनः पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा थाना मोतीगंज क्षेत्रांतर्गत झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई दुःखद रेल दुघर्टना के दृष्टिगत मौके का निरीक्षण कर रिस्टोरेशन कार्य का लिया गया जायजा एवं ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 18.07.2024 को थाना मोतीगंज क्षेत्रांतर्गत झिलाही रेलवे स्टेशन के निकट पिकौरा गांव के पास समय करीब 14-35 बजे चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल हो गयी थी । प्राप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस तथा पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुॅचकर राहत एवं बचाव का कार्य किया गया , तथा घायलों को समुचित ईलाज हेतु एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी मनकापुर, जिला अस्पताल गोण्डा व एससीपीएम गोण्डा में भिजवाया गया । दुघर्टना में अभी तक 04 लोगो की मृत्यु हुई है जिनके शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है । फोरेंसिक टीम को भी जांच हेतु मौके पर बुलाया गया । आज 19.07.2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा पुनः घटना स्थल पर पहुॅचकर घटनास्थ्ल निरीक्षण किया गया । पुलिस द्वारा दुघर्टनाग्रस्त ट्रेन के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट से भी घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा रेलवे के अधिकारियों से बात कर रिस्टोरेशन कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।