बदलता स्वरूप गोंडा। एलआईसी प्रीमियम से जीएसटी हटाने के लिए बीमा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सांसद गोंडा एवं विदेश राज्य मंत्री कीर्तवर्धन सिंह के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। बीमा कर्मचारी संघ गोंडा के अध्यक्ष राम नरेश शुक्ल एवं मंत्री सुशील तिवारी की अध्यक्षता में संघ के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को सांसद गोंडा एवं विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के आवास पर एलआईसी प्रीमियम से जीएसटी हटाने के लिए सांसद प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्र को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष राम नरेश शुक्ल ने कहा एलआईसी प्रीमियम में अभी जीएसटी के कारण प्रीमियम महंगा हो जाता है जिसका भार उपभोक्ताओं को उठाना पड़ता है। मंत्री सुशील तिवारी ने कहा जीएसटी हटाने के लिए कई बार सरकार से मांग की गई लेकिन इस तरफ सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है। संघ के सदस्यों ने सांसद से उनकी मांग को संसद में उठाने को कहा । दिलीप श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश तिवारी, नितिन गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal