साफ सफाई के साथ हरियाली का बीडा उठायेंगे सफाई कर्मचारी- कमला प्रसाद यादव

बदलता स्वरूप मयाबाजार अयोध्या। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद अयोध्या के जिला मंत्री कमला प्रसाद यादव द्वारा आज अपने ग्राम पंचायत बैहारी में दो वृक्ष लगाने के अभियान की शुरुआत की। बताते चले की उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद अयोध्या के अध्यक्ष शिव जी वर्मा व जिला मंत्री कमला प्रसाद यादव द्वारा एक जन अभियान के तहत जनपद में 1254 सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे है। उनसे एक मार्मिक अपील की गई थी कि प्रत्येक कर्मचारी अपने पास पड़ोस या किसी स्थान पर कम से कम दो पौधे लगाकर प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में अपना अहम योगदान दे। किन्तु कर्मचारी संघ द्वारा 2100 पौधे का लक्ष्य विशेष रूप से रखा गया है ताकि तीव्र गति से हो रहे जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम किया जा सके l वृक्षारोपण के उपरांत कमला प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह से हम सभी गाँव से लेकर शहर तक की साफ़ सफाई का कार्य किया जाता है और सभी के लिए स्वच्छ वातावरण दिया जाता है l अब सफाई कर्मचारियों ने ठान लिया है कि हम सब धरती को भी हरा भरा करने के लिए इस अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे ।