बदलता स्वरूप गोंडा। मोतीगंज स्टेशन और झिलाही स्टेशन के बीच हुई बड़ी रेल हादसे के बाद मौके पर पहुंचे दावत इस्लामी इंडिया संस्था के सदस्य। मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं गोंडा में मनकापुर के निकट हुए चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल हादसे की खबर सुनते ही आनन फानन में गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन संस्था, अपनी टीम के सदस्यों के साथ पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। दावतें इस्लामी इंडिया गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन संस्था टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचे कर रेल यात्रियों की मदद में लगी रही। व उनके जलपान विशेष व्यवस्था का इंतजाम भी करती नजर आई। बताते चले इससे पहले भी मई, जून की भीषण गर्मी में यह संस्था चौराहे चौराहे पर स्टाल लगाकर राहगीरों के लिए ठंडा पानी व शरबत का इंतजाम कर चुकी है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal