बदलता स्वरूप गोंडा। शनिवार को बेलसर ब्लॉक में डीपीआरओ लालजी दूबे, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद यादव, नगर पंचायत के ईओ अनुराग शुक्ला ने पौध रोपण किया। खंड विकास अधिकारी विजय कांत मिश्र, एडीओ पंचायत दुर्गा प्रसाद मिश्र, सफाई कर्मी संगठन के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि ताराडीह दीपक शुक्ल, इंद्रेश कुमार यादव व कवि परीक्षित तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। नगर पंचायत क्षेत्र में ईओ अनुराग शुक्ल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू सिंह ने भी पौध रोपण किया। जन आरोग्य मंदिर खभरोनी में सीएचओ आकांछा गुप्ता ने पौध रोपण किया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal