*बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उ0प्र0 शासन के शासनादेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया, जिसके तहत पुलिस परेड ग्राउंड एवं आवासीय परिसर एवं जिले के सभी थानों व चौकी के आसपास वृहद स्तर पर विभिन्न प्रकार के करीब 4,000 फलदार, छायादार, तथा औषधीय पौधों जैसे आम, अमरूद, ऑंवला, सागौन, सहजन इत्यादि का रोपण किया गया तथा उनकी सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में एक पेड़ मॉं के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया तथा वहां पर उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारीगण को संबोधित करते हुये बताया गया कि उ0प्र0 शासन के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश भर में वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ माॅं के नाम“ शुरू किया गया है। उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा भी सुरक्षा के साथ-साथ इस अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा रहा है, सभी अपने घर के पास एक पेड़ जरूर लगायें और पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें। हम सब देख रहे हैं कि प्रत्येक वर्ष तापमान में वृद्धि हो रही है, जिसका मुख्य कारण पर्यावरण में असंतुलन है इसलिये हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम कम से कम एक वृक्ष लगाये तथा आने वाली पीढ़ी को भी इस अभियान से जोडे। एक पेड़ मॉं के नाम अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है तथा प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना है ताकि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण अशुद्ध होते वातावरण से आने वाली पीढ़ी के लिए इसे अनुकूल बनाया जा सके। इसी कड़ी में आज दिनांक को जिला पुलिस द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड, आवासीय परिसर, एवं जिले के सभी थाना परिसरों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके तहत हम सब एक पौधा रोपित कर उसके देखभाल की प्रतिज्ञा लेंगे।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal