कलश यात्रा में शामिल हुई उज्जैन महाकाल की रथयात्रा

बदलता स्वरूप गोंडा। श्रावण मास के अवसर पर शिव महापुराण कथा एवं सवा लाख पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक के आयोजन कार्यक्रम पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा तिवारी बाजार, गोलागंज विनोद टॉकीज से निकलकर चौक बाजार, दुखहरण नाथ मंदिर, स्टेशन रोड होते हुए शारदा लान बड़गांव पुलिस चौकी पर जाकर समाप्ति हुई। यात्रा में महाकाल उज्जैन से रथयात्रा शामिल हुई जिसमें एक जत्था उज्जैन से शामिल हुए। यात्रा में आगे आगे घुड़सवारी पर प्रहरी चल रहे थे और फिर उज्जैन से शामिल भगवान महाकाल की रथ जिसमें भगवान महाकाल विराजमान रहें और रथ यात्रा पर पंचवटी श्री सीताराम आश्रम के रवि शंकर महाराज के साथ साथ भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा कार्यक्रम में मुख्य यजमान आरती सोनी एवं संतोष सोनी रहें। सवा लाख पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक आज से प्रतिदिन सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक होगा और शिव महापुराण कथा 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगी। यह कार्यक्रम सवा लाख पार्थिव पूजन सेवा समिति गोंडा द्वारा किया जा रहा है ये कार्यक्रम सवा लाख पार्थिव पूजन सेवा समिति गोंडा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यात्रा कार्यक्रम में शिव शंकर सोनी, संतोष सोनी ,अमित सोनी ,संदीप मल्होत्रा ,रवि सोनी,,दीपक मराठा ,सूर्य प्रकाश सोनी, रवि रस्तोगी,दीपेंद्र मिश्रा ,देवेंद्र सोनी ,अंबिका कसौधन, राम शंकर कसौधन, रमेश गुप्ता, डाक्टर अमित गुप्ता सहित तमाम भक्तगण शामिल हुए।