बदलता स्वरूप गोण्डा। मेहीलाल पासवान पुत्र स्वंग हरदीन निवासी पुरेडाल थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा द्वारा थाना उमरीबेगमगंज को सूचना दिया कि 21.05.2024 को मैं अपना दीवार बनाकर उस पर सीमेंट की चादर डाल कर परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे थे, कि विपक्षीगण रामकरन आदि मोटरसाईकिल व बोलेरो से 20-25 की संख्या में अपने अपने हाथ में हथियार, हाॅकी, डण्डा व हाथ गोला बम लेकर मेरे घर पर हमला कर दिया। दीवार,सीमेन्ट की चादर व घर में रखा सारा समान तोड़ दिया तथा गाली गुप्ता देते हुए जान मारने के नियत से घर पर बम फेक दिया,जिससे काफी चोटे आयी है। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 146/2024 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 452, 427, 307, 34, 395 भादवि व 4/5 विस्फोटक अधि बनाम संतोष पासवान आदि 04 नामजद व 20 अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके क्रम में दिनांक 23.07.2024 को थाना उमरीबेगमगंज पुलिस टीम द्वारा 01 और वांछित अभियुक्त अखिलेश तिवारी पुत्र अभिमन्यु तिवारी निवासी गडौली थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को चौकी पकड़ी बाजार से अमदही रोड़ के किनारे से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal