जिलाधिकारी ने मुख्य मार्गाे सहित मंदिर परिसरों के आसपास विशेष साफ-सफाई के दिए निर्देश
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में श्रावण मास में कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों द्वारा गाड़ियों के रूट डायवर्जन, मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था विशेष कर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती, कांवड़ यात्रा के दौरान पड़ने वाले रास्तों की साफ सफाई एवं मार्गों पर खुले में मांस मछली की बिक्री बंद करने, बस एवं डीजे की छतों पर कांवरियों को चढ़ने से रोकने, कावड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने, मंदिर परिसरों के आसपास विशेष साफ सफाई करने जैसी अन्य मांगों से अवगत कराया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों को पूर्ण करने हेतु आश्वस्त करते हुए पूरे श्रावण मास के दौरान पड़ने वाले समस्त सोमवार एवं त्योहार पर जिला प्रशासन की तरफ से सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र पर कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सड़कों की साफ सफाई करने के निर्देश पंचायती राज विभाग को दिए। इसके अलावा जर्जर तारों को बदलने एवं अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत को दिए गए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराने तथा एंबुलेंस सेवा दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान मंदिरों के आसपास एवं मुख्य मार्गों पर विशेष साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान प्रयोग होने वाले डीजे की ऊंचाई एवं मानक के अनुरूप आवाज रखने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व की भांति ही इस वर्ष भी सभी लोग हिल-मिलकर सकुशल संपन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा कि त्योहार के अवसर पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। उन्होने संभ्रान्तजनों व बुजुर्गों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार के अवसर पर संयमित आचरण करके हिल-मिलकर त्योहार मनायें। कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए, जिससे एक-दूसरे को ठेस पहुंच रही हो। त्योहारों के दौरान खूफिया के भेस में पुरूष एवं महिला आरक्षी भीड़-भाड़ स्थानों पर मुस्तैद रहेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा पीयूष जायसवाल, इकौना ओम प्रकाश, जमुनहा एस0के0 राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार चौबे, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा0 अनीता शुक्ला सहित अधिकारी/कर्मचारीगण, थाना प्रभारीगण तथा दोनों संगठनों के पदाधिकारीगण, बुद्धिजीवी वर्ग एवं सम्भ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहें।