कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले ओवरहेड जर्जर तारों को तत्काल बदला जाये – मण्डलायुक्त
बदलता स्वरूप गोण्डा। मंगलवार की शाम आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने कांवड़ यात्रा के दौरान विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान विद्युत की वजह से कोई अनहोनी नहीं होनी चाहिये। बैठक में उन्होंने विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवरहेड लाइन के नीचे कोई कांवड़ शिविर न लगने दिया जाये। मार्ग में स्थापित शिविरों में सुरक्षा मानकों के आधार पर ही बिजली के कनेक्शन दिए जाएं। आयुक्त ने कहा कि बरसात का मौसम है बिजली पोल, ट्रांसफार्मर की सुरक्षा जाली, स्टेवायर आदि में करंट न उतरे इसकी निरंतर निगरानी की जाए। बिजली के ट्रांसफार्मर की बांस बल्ली से बैरिकेडिंग करें। पेड़ की डालियों को लाइन से दूर रखा जाये। कावड़ यात्रा मार्ग में जहां कहीं पर भी बिजली लाइन सड़क के पास हो या सड़क पार कर रही हो, वहां पर विशेष सतर्कता बरते, जिससे दुर्घटना की संभावना न रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी एसडीओ, जेई, लाइनमैन लगातार क्षेत्रों की जाकर निगरानी करेंगे। लोगों को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाये। जगह जगह पेम्पलेट और स्पीकर के माध्यम से लोगों को सुरक्षा के प्रति सचेत किया जाये। शिव मंदिरों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाये। उन्होंने सभी एक्सईएन को अपने-अपने क्षेत्र की निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के कड़े निर्देश दिये। मार्ग से गुजरने वाले ओवरहेड जर्जर तार को बदलने के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान अपर आयुक्त देवीपाटन, मुख्य अभियंता विद्युत देवीपाटन जोन व अन्य सभी अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal