चोरी के समान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना को0 देहात के उ0नि0 विजय बहादुर यादव मय फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सोतिया पक्की सड़क के पास 02 लोग चोरी के समान के साथ खड़े है। सूचना पर पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅचकर अभियुक्तगण तिलक राम मिश्रा, सरवन मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद चोरी का हैण्डपम्प व 01 अदद चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद समान के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि उक्त हैण्डपम्प हमलोगो द्वारा सोतिया गांव से चोरी किया था। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।